छत्तीसगढ़
हाथियों का दल पहुंचा गरियाबंद जिले में, फसलों को किया तबाह, इलाके में दहशत
गरियाबंद जिले में 24 हाथियों का दल महासमुंद से निकलकर राजिम क्षेत्र की ओर आ पहुंचा है इस दौरान रात भर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और अभनपुर-राजिम अंचल के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल राजिम के पोखरा और अभनपुर के सेमरा गांव के बीच महानदी के पास मौजूद है। खबर मिलने के बाद दोनों ही क्षेत्रों के वन, राजस्व और पुलिस विभाग लगातार हाथियों पर नजर रख रहे हैं।