छत्तीसगढ़

हनी ट्रैप मामला – बीजेपी ने अपने शासनकाल में शराब और शबाब पर ही दिया ध्यान – PCC चीफ का बड़ा बयान

हनी ट्रैप मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही। बीजेपी ने अपने शासनकाल में शराब और शबाब पर ही ध्यान दिया। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रहे हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले का तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़े होने की खबर आई है। जिसके बाद से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। मंगलवार को मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी।

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि हमारे पास 13 नाम आए हैं। इन नामों को दिल्ली में होने वाली बैठक में रखा जाएगा। जिसके बाद नाम फाइनल किया जाएगा। गौरतलब है कि दीपक बैज के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद चित्रकोट की सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button