छत्तीसगढ़
डॉ रमन सिंह की दादागिरी, शो-कॉज नोटिस दिए बिना ही मुझे पार्टी से निकाला- मंतूराम
बीजेपी से निष्कासित होने के बाद मंतूराम ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मंतूराम पवार ने कहा कि ये डॉ रमन सिंह की दादागिरी है। उन्हें शो-कॉज नोटिस दिए बिना ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
मैंने सच बोला उसका यह इनाम भाजपा ने दिया है. कार्रवाई तो ऐसे नेताओं पर होनी थी जिनका मैंने नाम लिया है अपने आप को अनुशासित पार्टी कहने वाली भाजपा ने मुझे शो काॅज नोटिस तक नहीं दिया। कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर मंतूराम पवार ने कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा, न मुझसे किसी ने संपर्क किया है।
मंतूराम पवार ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव के बाद भाजपा लगातार कमजोर होती गई. विधानसभा चुनाव में 15 साल तक राज करने वाली भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई. मैंने सच का साथ दिया है इसलिए मुझे आज बगैर किसी सूचना के निष्कासित कर दिया गया।