केबीसी में इस सवाल के जवाब पर अटक गई डॉ चित्ररेखा, जीते इतने लाख
कौन बनेगा करोड़पति की दूसरी प्रतिभागी रही रायपुर की डॉ चित्ररेखा बहुत अच्छा खेलने के बावजूद महाभारत के एक सवाल पर अटक गई और उन्हें गेम को छोड़ना पड़ गया। उन्हें केबीसी के तीन पड़ाव में 6.40 लाख रुपये संतोष करना पड़ा। बता दें कि डॉ. चित्ररेखा दूसरे पड़ाव को पार कर तीसरे पड़ाव में क्विट कर गई।
इस सवाल का जवाब डॉ. चित्ररेखा के पास नहीं था तो उन्हें क्विट करना पड़ा जिसका सही जवाब कण्व ऋषि था। उन्होंने अपने सभी लाइफलाइन भी पहले ही इस्तेमाल कर लिए थे इसलिए उन्हें वह गेम छोड़ना पड़ा। सवाल 12 लाख रुपयों के लिए था।
बता दें कि डॉ. चित्ररेखा रायपुर के रामकृष्ण केयर में डॉक्टर हैं। एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि वह अमिताभ बच्चन से मिलाना चाहती थी इसलिए सालों से केबीसी में किस्मत आजमा रही थी। उन्होंने बताया कि बिग बी के साथ उन्होंने खूब डांस किया। वेबसाइट के मुताबिक डॉ. चित्ररेखा ने शो के बारे में ज्यादा डिटेल में बात नहीं की चूँकि कंटेस्टेंट शो के नियमों में बंधे होते है, हाँ पर उन्होंने शो की कुछ झलकियां शेयर की।