छत्तीसगढ़

दहेजलोभियों की थाने हुई शिकायत, करते थे महिला से आये दिन मारपीट

बेमेतरा जिले के महिला ने थाने में अपने ससुराल पक्ष पर जान से मारने की कोशिश और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में लिखित शिकायत कर प्रताड़ना की बात लिखी है. महिला ने बताया कि दहेज के नाम पर जबरदस्ती गर्भपात करा दिया गया. किसी तरह मैं अपनी जान बचा पाई. मामला बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का है।

पूरा मामला ग्राम गांगीबाहरा जिला कबीरधाम का है महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरी शादी सोहन साहू पिता खम्हन साहू निवासी ग्राम पतोरा के साथ हुई थी, शादी के 1 वर्ष 2 दिन हुआ है तब से लेकर आज तक मेरे पति एवं सास ससुर ढेड़सास एवं बुढी सास के द्वारा दहेज के नाम पर लगातार प्रताडित किया जा रहा है।

महिला ने शिकायत में कहा है कि शादी के बाद मात्र 4-5 माह ठीक से रही हूं उसके बाद इनके द्वारा मुझे हर तरह से परेशान करना चालू कर दिया गया. इसी बीच मैं 2-3 माह का गर्भ धारण हुआ था. जिसे मेरे पूरे परिवार के सदस्य के द्वारा मुझे हाथ पैर पकड़कर एवं बांध कर ग्राम के मानसिंह वर्मा डाक्टर को बुलाया गया, उसके द्वारा मुझे गर्भ उतारने की सुई लगाकर मेरे पेट को स्वयं डाक्टर के दबाया गया था। मेरा गर्भ को खराब कर बच्चा गिराया गया। तब से मेरे को शारीरिक कमजोरी भी आ गया है। मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button