छत्तीसगढ़राशिफल - अध्यात्म

मॉ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें, नवरात्रि में भक्तों के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

नवरात्र पर्व में रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है। डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व 29से 7 सितंबर के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई हैं जो इस प्रकार है –

गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 29 सितम्बर से 07 अक्टूबर, 2019 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो निम्नानुसार है :-

विस्तारित की गई गाड़ियां:-

डोंगरगढ़ तक अस्थायी तौर पर 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर, तक विस्तारित की गई है;- 58208 जुनागड रोड-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर को डोगरगढ़ तक, 68741/68742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है। 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा प्रदान की जा रही है। 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमूं, 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है। 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा दिनांक 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक प्रदान की जायेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button