छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बीपीएल राशन कार्डों का वितरण आज से, अब बनेंगे एपीएल कार्ड

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीनीकृत किए गए लगभग 58 लाख 54 हजार राशनकार्डों का वितरण आज से शुरु कर दिया गया है। नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर और जनपदों कार्यलय में शिविर लगाकर नए राशनकार्ड छत्तीसगढ़ में बांटे जा रहे हैं।

बता दें कि रायपुर में 1 लाख 13 हजार कार्डों का नवीनीकरण किया गया। इन राशनकार्डों से परिवारों को 35 किलो और 7 से ज्यादा सदस्य होने पर उससे भी ज्यादा चावल दिया जाएगा। नए नियम के अनुसार राशनकार्ड में एक व्यक्ति का नाम है तो उसे 1 रुपए की दर से 10 किलो चावल मिलेगा।

इसी तरह 2 सदस्य होने पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य होने पर 35 किलो चावल मिलेगा। 5 से ज्यादा सदस्य है तो प्रति सदस्य 7 किलो चावल 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा, जिन लोगों को नया कार्ड नहीं मिला है उन्हें नया कार्ड मिलने तक पुराने राशन कार्ड पर ही राशन दिया जाएगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 5 साल पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप 2 अक्टूबर से एपीएल राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर सकती है। इससे एपीएल यानी गरीबी रेखा से उपर जीवनयापन करने वाले परिवारों को भी कम दर में चावल मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button