अब महानदी और इंद्रावती भवन के निर्माण कार्य के जांच की उठी मांग, नितिन भंसाली ने की शिकायत
कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन भंसाली ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर एवं ई-मेल के माध्यम से शिकायत पत्र भेजते हुए नवा रायपुर स्तिथ इंद्रावती भवन ओर महानदी भवन के घटिया निर्माण कार्य की जांच कर कार्यवाही किये जाने हेतु आग्रह किया है।
नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे गए शिकायत पत्र में यह बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षो के शासनकाल में कमीशनखोरी कर बनाये गए बोहत से निर्माण कार्य मे बोहत ही गंभीर खामियों की लगातार पोल खुल रही है जिसमे राजधानी के एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण की जानकारी मिलने पर शासन द्वारा इसकी विस्तृत जांच भी करवाई जा रही है।
इसी कड़ी में पत्र में नितिन भंसाली ने कल इंद्रावती भवन के नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यालय में फॉल सीलिंग गिरने की घटना की जानकारी जिसमे एक विकलांग कर्मचारी बाल बाल बचने की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए बताया कि इंद्रावती भवन ओर महानदी भवन में घटिया निर्माण कार्यो की वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं कोई नई नही है आये दिन इन भवनों में कभी रेलिंग गिरने, कभी फॉल सीलिंग गिरने, कभी दीवारों के प्लास्टर उखड़ने तो कभी कुछ और होना यह घटनाये आम हो गई है जिस से किसी भी दिन कोई गंभीर हादसा होने की प्रबल आशंकाएं बनी हुई है।
नितिन भंसाली ने बीजेपी के 15 वर्षो के शासनकाल में कमीशनखोरी से निर्मित महानदी भवन ओर इंद्रावती भवन के घटिया निर्माण कार्य की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट ओर ई -मेल के माध्यम से देते हुए शिकायत कर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इन निर्माण कार्यो की जांच करवाते हुए दोषी ठेकेदार ओर अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया है।