छत्तीसगढ़

ऐतिहासिक रावणभाठा मैदान और सप्रे शाला मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियां शुरू, बृजमोहन ने किया भूमि पूजन

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध दशहरा उत्सव स्थल ऐतिहासिक रावणभाठा मैदान में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति दूधाधारी मठ द्वारा तथा सप्रे शाला मैदान में बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य दशहरा उत्सव की तैयारियां आज से शुरू हो गई।

पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज आयोजन समितियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ दशहरा उत्सव स्थल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में समिति के सदस्यों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अफसरों से उन्होंने चर्चा कर रुपरेखा तैयार की।

बैठक में उन्होंने समिति से पेयजल की व्यवस्था करने, उत्सव स्थल पहुंच मार्ग में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के संबंध में चर्चा की। विशेष रूप से रावणभाठा मैदान के उत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाईवे के दूसरी तरफ अस्थाई पार्किंग बनाए जाने की बात उन्होंने कही। साथ ही उपस्थित पुलिस विभाग के अफसरों से कहा कि पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश निर्देश उन्होंने दिए।
विद्युत विभाग,लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से भी पर्याप्त बिजली और बैरीकेटिंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रावण भाटा मैदान का दशहरा उत्सव पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है। इस भव्य और ऐतिहासिक उत्सव को देखने हजारों की संख्या में रायपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण जन पहुंचते हैं। ऐसे में इस उत्सव को जिम्मेदारी पूर्वक बेहतर ढंग से सम्पन्न करने व्यवस्थाओं में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना होगा।

सप्रे शाला मैदान में के भूमिपूजन में बृजमोहन ने कहा कि यहा आयोजित दशहरा उत्सव का शुभारंभ किए कुछ ही वर्ष हुए हैं। शहर के मध्य इस आयोजन में भी हज़ारों लोग शामिल होते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के पीछे हमारी मंशा है कि प्रभु राम कि चरित्र को आज की पीढ़ी जान और समझ सके। वह जान सके कि असत्य पर सत्य की और अन्याय अत्याचार के खिलाफ जीत का पर्व दशहरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button