दंतेवाड़ा उपचुनाव – इस बूथ पर अब तक मतदान नहीं हुवा शुरू, सुरक्षा के हैं तगड़े इंतजाम
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू चूका है। बता दें कि क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दंतेवाड़ा सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से सबसे अहम मानी जा रही है।
मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को शिफ्ट करने के साथ ही 28 मतदान केंद्रों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है साथ ही पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबलों की 60 कंपनियों के साथ ही, जिला बल की भी तैनाती रहेगी।
जिला पुलिस बल को भी आरओपी और सुरक्षा में लगाया गया है। बता दें कि मतदान के दिन सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन का भी इस्तेमाल कर आसमान से भी हालात पर नजर रखी जाएगी।
वहीं आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है, लेकिन कुछ पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां अभी तक मतदान शुरु नहीं पाया है। फरसापाल के बूथ क्रमाक -2 में भी मतदान शुरु नहीं हो सका है. जबकि सुबह से ही ग्रामीण मतदाता पिछले एक घंटे और आधे घंटे से पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े है. ग्रामीण मतदान शुरु नहीं होने से नाराज दिख रहे हैं. काम में जाने की वजह से वो बिना मतदान दिए ही वापस लौटने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि फरसापाल के बूथ क्रमाक -2 में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा मतदान करेंगी। यहां मतदान शुरु नहीं होने से निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। कहा जा सकता है कि पहले से मशीनों को चेक नहीं किया गया कि वह सही है या नहीं, नक्सली इलाका होने की वजह से शाम 3 बजे तक मतदान होना है।
बताया गया कि सुरक्षा प्राप्त किसी भी व्यक्ति को बिना इजाजत के अंदर प्रचार के लिए अंदर नहीं जाने दिया जायेगा यदि किसी ने कोशिश भी की तो उसे रोक कर थाना में बैठाया जाएगा और बाद में सुरक्षा के साथ वापस कर दिया जाएगा। यदि सुरक्षा उस दौरान नहीं है तो उसे थाने में बैठना पड़ेगा। गौरतलब है कि पूर्व में सुरक्षा को लेकर आयोग पर राजनीतिक दलों ने आरोप भी लगाए हैं। यहां 23 सितंबर को शांतिपूर्ण मतदान कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती होगी.