छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत का श्रेय जनता को दिया, देवती कर्मा को फोन कर दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत का श्रेय दंतेवाड़ा की जनता को दिया है। सीएम भुपेश ने कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारी मतों से देवती कर्मा को जीत दिलाई। उन्होंने ट्वीट कर भी जनता का आभार व्यक्त किया –
उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकूट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस की जीत होगी। नरवा गरवा योजना को लेकर सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज योजना के आधार पर हमने इस योजना को तैयार किया है। गांधी जी की योजना देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए स्वीकार करने योग्य है इसलिए आज गहलोत जी ने गौठान का निरीक्षण किया है।