छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा उपचुनाव – पोलिंग बूथ से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर मिला IED
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। शांतिपूर्ण चल रहे मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पुलिस की बीडीएस टीमको कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली पोलिंग बूथ के पास आईईडी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ से महज 200 मीटर दूर सुरक्षा बल के जवानों ने आईईडी बरामद किया है।
कहा जा रहा है कि मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने ये बम प्लांट किया था। सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है। दंतेवाड़ा एसपी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह नक्सलियों ने आईईडी लगाया। बीडीएस की टीम ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।