छत्तीसगढ़
देश के लिए दे सकता हूँ जान तो परिवार के लिए बन सकता हूँ पान सिंह तोमर- crpf जवान ने दी सोशल मीडिया पर चेतावनी
सुकमा जिले के 74वीं बटालियन में पदस्थ सीआरपीएफ जवान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जवान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, साथ ही मदद नहीं मिलने पर ‘पान सिंह तोमर’ की तरह बागी बनने की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि सुकमा जिले में पदस्थ सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है। प्रमोद कुमार ने बीते सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था । वायरल वीडियो में प्रमोद कुमार ने अपने चाचा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रमोद की जमीन हड़प ली है । साथ ही अपने परिजनों से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है ।
वायरल वीडियो में प्रमोद कुमार ने गुहार लगाई है कि चाचा ने जमीन हड़प ली है। साथ ही अपने परिजनों से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।