CRPF और जिला पुलिस बल की टीम ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने सोमवार को 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इन सभी नक्सलियों के खिलाफ लूटापाट, हत्या, आगजनी, सड़क खोदने और अपहरण जैसे कई अपराध दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान उन्होंने जंगल से 5 नकसलियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस की टीम को देखकर नक्सली भागने की फिराक में थे, लेकिन जवानों ने उन्हें धर दबोचा।
पकड़े गए नक्सली
1.पुनेम बुधराम पिता मंगलू उम्र 32 वर्ष(जनताना सरकार अध्यक्ष पेगड़ापल्ली)
2.राकेश पोटाम पिता सुकलू उम्र 21 वर्ष (मिलिशिया सदस्य)
3.ओयाम सन्नू पिता ओयाम डुम्मा उम्र 30 वर्ष
4.ताती सोना पिता ताती बण्डी उम्र 24 वर्ष 5.माड़वी बसंत पिता माड़वी मंगू उम्र 27 वर्ष सभी निवासी बण्डागुड़ा(पुसबाका) थाना बासागुड़ा