कोरोना संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, कोविड हॉस्पिटल में आई खुशी की लहर

अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार कोविड अस्पताल में निराशा के बीच एक अच्छी खबर आई है. कोरोना वार्ड मेंं किलकारी गूंजी है. संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर सुरक्षित प्रसव कराया. अभी मां और नवजात दोनों सुरक्षित है. संक्रमित होने से परिवार बेहद डरे हुए थे, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास से उन्हें ये खुशखबरी सुनने को मिली. बता दे कि मुश्किल हालात में लोगों की जीवन में खुशी लाने का काम करने वाले कोरोना वारियर्स का परिजनों ने धन्यवाद दिया है.दरअसल, जिला चिकित्सालय के सामने ऑटो में ग्राम सलौनी की गर्भवती महिला दर्द से तड़फती रही थी,
READ ALSO – कोविड-19 के दौरान लगातार व्यवस्था चाकचौबंद करने में जुटे हैं मंत्री अमरजीत भगत
लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी कोई मदद नहीं कर रहा था. किसी ने इसकी जानकारी एसडीएम महेश सिंह राजपूत को दी तो उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. आर. सोनवानी को अवगत कराया. इसके बाद डॉ सोनवानी ने कोविड हास्पिटल इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र साहू से बात कर उसे भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टर एवं स्टॉफ ने महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव करवाया.

READ ALSO – बिग ब्रेकिंग – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की भतीजी और कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन

जिससे कोविड हॉस्पिटल में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं जब इसकी जानकारी महिला के पति और परिजनों को लगी तो खुशी का ठिकाना न रहा. आप को बता दे कि उन्होंने एसडीएम के साथ डॉ सोनवानी व कोविड हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया है. इस संबंध मे कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र साहू ने बताया कि कविता महिलांग 25 वर्षीय ग्राम सलौनी महिला जो कोरोना पॉजिटिव थी. उसे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया गया. महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन किया गया, जिससे स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ है. महिला का इसके पूर्व की बच्ची भी ऑपरेशन से ही हुई थी. फिलहाल दोनों स्वस्थ है.