आबकारी मंत्री लखमा का विवादों भरा फिर से बयान, हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क की कही बात
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा लगातार विवादों में घिरे रहते हैं, कैबिनेट मंत्री बनने से पहले और शपथ लेने से लेकर अब तक कई बार विभिन्न विवादों के कारण उन्होंने सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरी है।
इस बार उन्होंने फिर से विवादित बयान देकर चर्चा में आए हैं, धमतरी जिले के कुरूद में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मंच से प्रदेश की सड़कों की हालत बताई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आदिवासी क्षेत्र से आते हैं फिर भी उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क हेमा मालिनी के गाल जैसी है। बता दें कि पूरे देश में नेता इस तरह से बयान बाजी करते रहते हैं।
कुरुद क्षेत्र की सड़कों में जगह-जगह ढेर सारे गड्ढे हैं, बता दें कि कुरूद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अजय चंद्राकर विधायक है। आबकारी मंत्री ने उन पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में सड़कों के गड्ढों को लेकर जमकर राजनीति चल रही है जहां कांग्रेसी इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताती है और मरम्मत की बात कहती है तो वहीं भाजपा का कहना है कि वर्तमान सरकार के पास पैसा ही नहीं है कि वह सड़कों की भी मरम्मत करा सकें।