दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत लगभग तय, 15 वें राउंड की गिनती में देवती कर्मा इतने वोटों से आगे
दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है। 15 राउंड की गिनती में ओजस्वी- 31925 देवती कर्मा- 40763 थीं। बता दें कि 8838 वोट से देवती कर्मा आगे चल रहीं है। वहीं 12वें राऊंड की गिनती पूरी होने तक कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा लगभग 9 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी से आगे चल रही है अभी 5 राऊंड की गिनती बाकी है। इधर भाजपा ने लगभग अपनी हार मान ली है। दंतेवाड़ा के टचुनाव परिणामों के बाद अब अगले माह होने वाले चित्रकोट चुनाव को लेकर भाजपा चिंतित है।
दंतेवाड़ा चुनाव की गिनती शुरू होने से लेकर अभी तक भाजपा ने हर चरण में अपनी बढ़त बना रखी है। पहले चरण से ही कांग्रेस लगभग 1500 वोटों की लीड लेकर चल रही है। 12 वें राऊंड तक कांग्रेस की लीड 9 हजार पहुंच चुकी है। चरणवार बात करें तो पहले राउंड में कांग्रेस की लीड 1517, दूसरे राउंड में 1261, तीसरे राउंड में 2761, चौथे राउंड में 35, पांचवे राउंड में 1732, छठे राउंड में 1231, सातवे राउंड में 6232, आठवे राउंड में 657, नवें राउंड में 132, 10वें राउंड में 1234, 11 वे राउंड में 1198 और 12वें राउंड में लगभग 1400 वोटों की बढ़त बरकरार रही। शुरू से ही मिल रहे चुनाव परिणाम के रुझानों के बाद भाजपा ने अपनी हार मान ली। इधर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
दंतेवाड़ा के चुनाव परिणामों के बाद अब एक तरफ जहां अगले माह होने वाले चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस उत्साह से लबरेज है तो वहीं भाजपा के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी है। भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में यही वजह है कि चित्रकोट चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर पार्टी के पदाधिकारी एकमत नहीं हो पाए। इधर कांग्रेस ने प्रत्याशी पर मुहर लगाने की अंतिम जिम्मेदारी आलाकमान पर सौंपी है माना जा रहा है कल तक कांग्रेस अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी।




