छत्तीसगढ़
लोकवाणी सुनने गई थी कलेक्टर, प्लास्टिक चढ़ा बुके दिया अधिकारी ने, ठोंक दिया दोनों पर जुर्माना
बेमेतरा जिले में प्लास्टिक कवर चढ़ा हुआ बुके देकर अधिकारी ने कलेक्टर का स्वागत किया तो कलेक्टर ने उस अधिकारी पर लगाया 2-2 हजार का जुर्माना लगा दिया।
लोकवाणी सुनने गई थी कलेक्टर शिखा राजपूत
बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी आज मुख्यमंत्री का लोकवाणी कार्यक्रम सुनने बेरला ब्लाक के एक गांव में पहुची जहाँ कलेक्टर का स्वागत करने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी राजकुमार जामुलकर और बेरला के परियोजना अधिकारी सरल कुमार के द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया जिसपर प्लास्टिक का कवर लगा हुआ।

इस पर कलेक्टर शिखा राजपूत ने प्लास्टिक के यूज़ को लेकर अधिकारी को फटकार लगाई और दोनों अधिकारी से 2-2 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया।