कोविड सेंटर के निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर एवं एस.पी. पहुचे जिले के अंतिम छोर देवभोग

गिरीश गुप्ता गरियाबंद : जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में लगतार दिये जा रहे है निर्देश इसी बीच जिले के कोविड सेंटर के निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पहुचे जिले के अंतिछोर देवभोग। निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन सेंटर उरमाल पहुचे वहां पर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रत्साहित किये। इसी दौरान हॉस्पिटल पहुच कर ड्यूटीरत डॉक्टर एवं नर्स को मरिजों को मोटिवेट करने एवं बेहतर ईलाज के दिये कडे निर्देश।

गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा थाना देवभोग क्षेत्रांतर्गत उडीसा बार्डर से लगे चेक प्वाइंट पर निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ये साथ पुलिस जवानों के भोजन व्यवस्था एवं रहने का उचित व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किए। साथ ही साथ लोगों को बेवजह घर से बाहर घुमने वाले के उपर कार्यवाही करने के दिये निर्देश। निरीक्षण के दौरान देवभोग SDM अनुपम टोप्पो, नयाब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
