छत्तीसगढ़

विधायक अजय चंद्राकर पर बिफरे सीएम भुपेश, ट्वीट कर साधा निशाना

विधानसभा परिसर में मीडिया से संवाद करते हुए विधायक अजय चंद्राकर द्वारा नाथूराम गोडसे के नाम के आगे ‘जी’ लगाने पर सीएम भूपेश बघेल ने उन्हे निशाने पर ले लिया।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- छल, कपट, कायरता जिनके मन में हो वो सामने आ ही जाती है। छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर ‘गोडसे जी’ कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है। कल जो गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया। हे राम!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button