CRPF जवान के वायरल वीडियो पर CM भूपेश ने लिया संज्ञान, अब जवान को मिल सकेगी मदद
सुकमा मे पदस्थ CRPF जवान प्रमोद कुमार की खबर cgtop36 में आने के बाद संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत ही मामले की जानकारी लीऔर CM भूपेश बघेल ने जवान का VIDEO देखकर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार से फ़ोन पर कहा कि “चंदन जी, जवान की समस्या का समाधान हो, इस हेतु संबंधित जिले के कलेक्टर से बात करें.. और उन्हे बताएँ कि, जवान की समस्या का हर सूरत में समाधान सुनिश्चित करें”
फिर तत्काल सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने CM भूपेश बघेल का फोन आते ही, डीएम हाथरस प्रवीण से बात की. और डीएम हाथरस प्रवीण कहा “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चाहते हैं कि, जवान की जो भी समस्या है और जिस वजह से उसका समाधान नही हो रहा है, उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और जवान प्रमोद कुमार को राहत मिले .जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए”
तत्काल ही डीएम हाथरस ने कलेक्टर सुकमा चंदन कुमार को भी हाथोहाथ लिया और आश्वस्त किया कि प्रकरण का संज्ञान में ले लिया गया है, और जवान को जल्द ही न्याय मिलेगा।