छत्तीसगढ़देश विदेश

महाराष्ट्र में गरजे सीएम भूपेश, भाजपा को धारा 370 को चुनावी मुद्दा बनाने पर लिया आड़े हाथ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने को चुनावी मुद्दा बनाने के लिये सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि इसी वर्ष 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कोई जांच शुरू की गई है या नहीं।

गौरतलब है कि सीएम बघेल ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। कांग्रेस देश में गंभीर आर्थिक मंदी के हालात बने होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार को निशाना बनाती रही है। सीएम बघेल ने कहा कि उनका राज्य छत्तीसगढ़ इसके विपरीत आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम कर रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर भी पूछा कि भाजपा और आरएसएस स्पष्ट करें, क्या उनका राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी से प्रेरित नहीं है? क्या वे गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की भर्त्सना करेंगे? वे गाँधी के राष्ट्रवाद को मानते हैं या हिटलर के राष्ट्रवाद को?

बता दें कि पुलवामा में हुवे आतंकी हमले के लिए बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ” भाजपा अनुच्छेद 370 को लेकर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है लेकिन क्या वह हमें यह बताएगी कि पुलवामा हमले को लेकर जांच शुरू भी हुई है या नहीं। ” गौरतलब है कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button