छत्तीसगढ़

दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री बघेल, कहा देश के लिए अगर काम करना यदि अपराध है तो हम अपराधी

दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुवे। उन्होंने कांग्रेस में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाये जाने पर कहा कि सोनिया गांधी जी को एक लंबा अनुभव है वो हमारी एक अनुभवी नेता है साथ ही शिवराज सिंह चौहान के बयान पर उन्होंने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा शिवराज जी का अमित शाह के बारे मे क्या खयाल है ये भी वो स्पष्ट करे । शायद शिवराज चौहान भूल गये है कि देश की आजादी के लिये सबसे लंबे समय तक कोई जेल में रहा तो वो नेहरू जी रहे देश के लिए अगर काम करना यदि अपराध है तो हम अपराधी है।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह द्वारा विकास सूचकांक को लेकर बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है प्रदेश को बर्बाद करने वाले वो खुद है, उन्हें ये भी नही पता कि जो सूची आई है वो 2018-19 की है उस समय सरकार प्रदेश में उनकि थी हमारी नही ।

आज के लोकवाणी कार्यक्रम के बारे में सीएम ने कहा आज से रेडियो में लोकवाणी कार्यक्रम की शुरुवात हो रही है आप सब भी सुने और मैं आपके माध्यम से छत्तीसगढ़ के आमजन से अपील करता हूँ जनता भी लोकवाणी सुने।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button