छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भुपेश ने कवि सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में 16 अक्टूबर को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया।
बता दें कि सम्मेलन का आयोजन स्वराज एक्सप्रेस और उसके डिजिटल पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमेन नमित जैन, डायरेक्टर देवेन्द्र मिश्रा, संपादक मनोज सिंह बघेल और ब्यूरो हेड श्री आशीष तिवारी उपस्थित थे।
कवि सम्मेलन में देश के विख्यात कविगण कुमार विश्वास, पदमश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, विनीत चौहान, रमेश मुस्कान, अंकिता सिंह, मिर अली मिर, किशोर तिवारी और पदमलोचन शर्मा भाग ले रहे हैं।