छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश ने 25-25 हजार रुपए बढ़ाई टॉपर छात्र-छात्राओं की सम्मान राशि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर छात्र-छात्राओं की सम्मान राशि 25-25 हजार रुपए बढ़ा दी है. 13 सितंबर को सीएम हाउस में सभी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. 10वीं में टॉप करने वाले बच्चों को 50 हजार रुपए की जगह पर 75 हजार रुपए सम्मान राशि दिया जाएगा।
वही 12वीं के टॉपरों को एक लाख रुपए की जगह पर एक लाख 25 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा. 2017 और 2018 के सभी टॉपर बच्चों का सम्मान होगा। 2017 के 65 विद्यार्थी और 2018 के 91 विद्यार्थियों को सम्मान राशि सीएम हाउस में 13 सितंबर को प्रदान किया जाएगा।