छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भुपेश बिलासपुर में शहीद स्वर्गीय विनोद चौबे की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 सितंबर को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 11.30 बजे तखतपुर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे एसईसीएल हेलीपैड बिलासपुर पहुंचेंगे। जहां वे खेल परिसर सरकंडा में लोकार्पण और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। सीएम बघेल दोपहर 2 बजे सरकंडा से कार द्वारा प्रस्थान कर कृषि महाविद्यालय कोनी पहुंचेंगे और यहां नवीन भवन का लोकार्पण एवं कृषकों से परिचर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3.40 बजे छत्तीसगढ़ भवन आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे सत्यम चौक बिलासपुर में शहीद स्वर्गीय विनोद चैबे की प्रतिमा का अनावरण कर शाम 6 बजे ए एस फनसिटी सिरगिट्टी में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 7.05 बजे सिरगिट्टी से प्रस्थान कर रात्रि 9.15 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button