छत्तीसगढ़

दिल्ली जाने से पहले सीएम भुपेश के तल्ख तेवर, फिर बोले कौन हैं रमन सिंह

आज एयरपोर्ट पर सीएम भुपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य योजना को लेकर कहा कि कई गंभीर बीमारियों का उपचार बेहद महंगा है और वैसे भी आयुष्मान भारत में हमें राज्य के हिस्से से साढ़े चार लाख देने ही पड़ते हैं इसलिए जो गंभीर बीमारियां हैं अब उनके इलाज के लिए 20 लाख तक राशि दी जा सकेगी।

डाॅ. रमन सिंह के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वो तो आपलोग पूछ लेते हैं वरना नाम कौन लेना चाहता है रमन सिंह का, कोई नहीं पूछता है उन्हें, उन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया। वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अपनी तुलना भगवान से कर रहे हैं।

दिल्ली दौरे के लिए उन्होंने कहा कि कल सुबह 11 बजे रकाबगंज रोड कार्यालय में बैठक होगी और बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता मौजूद रहेंगे। हम सभी लोग भी बैठक में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच धान ख़रीदी के मामले को लेकर केंद्र सरकार के रुख पर एआईसीसी में चर्चा करेंगे। सीडब्ल्यूसी के सदस्य ताम्रध्वज साहू अपनी बात रखेंगे और साथ ही मोतीलाल वोराजी भी धान का मुद्दा उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा आज आंदोलन कर रही है वो लोग सवाल पूछ रहे हैं कि हमने केंद्र सरकार से पूछकर 25 सौ देने का ऐलान किया था क्या, सीएम ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने 2100 रुपए समर्थन मूल्य और 300 रुपए बोनस का ऐलान किया था तो क्या केंद्र सरकार से पूछा था? भाजपा को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना चाहिए। भाजपा के सांसदों को जनता ने जीताया, किसानों के वोट से उन्होंने चुनाव जीता, अब क्या किसानों का मुद्दा वे लोकसभा और राज्यसभा में नहीं उठाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button