अर्थव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तंज कसा है उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में ओला और उबर दोनों सेवाएं दे रहे हैं फिर भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है। सवाल देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इसलिए आग्रह है कि छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास माॅडल का अध्ययन कर लें।
बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, ओला और उबर की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में असर पड़ा है। गौरतलब है कि देशभर में मंदी के बीच छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 17 फीसदी ग्रोथ रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उद्योग जगत और ऑटो सेक्टर अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिए जिस टैक्स कटौती की मांग हो रही है वह वित्त मंत्रालय से संभव नहीं है यह काम जीएसटी काउंसिल करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि जहां तक जीएसटी का सवाल है इस पर जीएसटी को विचार करना है जवाब देना है या फैसला करना है। कोलकाता में टैक्स अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा था कि टैक्सों में कटौती पर फैसला जीएसटी काउंसिल को ही करना है।