छत्तीसगढ़

कमीशन खोरी से उन्होंने धन इकट्ठा किया है – उसी के बल पर गरज रहे हैं, भाजपा पर यूपी जाने से पहले बोले सीएम भूपेश

सीएम भूपेश बघेल उपचुनाव में प्रचार के लिए उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गए। भूपेश बघेल लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। सीएम भूपेश बघेल बाराबंकी के सिध्दौर में सभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद मोहद्दीपुर में भी सभा करेंगे । इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले के कान्धरपुर बाजार और चित्रकोट जिले के मऊ कर्वी में सभा को संबोधित भी करेंगे।

उन्होंने डॉ. रमन के 100 साल तक जेल नही भेज पाने वाले बयान पर कहा की रमन सिंह को बहुत अहंकार है जितना कमीशन खोरी से उन्होंने धन इकट्ठा किया है उसी के बल पर गरज रहे हैं। यदि ऐसा है तो नान जांच में जो उनके नेता प्रतिपक्ष है पीआईएल क्यों लगाए हैं।

पहली बार देखा गया है पीआईएल लगाया है कि जांच नहीं होनी चाहिए। यह उनका डर ही बता रहा है हमें कोई जेल भेजने का शौक नहीं है। सभी जगह कांग्रेस की लड़ाई है लेकिन रिजल्ट तो जनता बनाएगी। पहले से अनुमान लगाना गलत है, अपनी बात जनता के सामने पूरी दमदारी से रख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button