मुख्यमंत्री भुपेश लौटे वापस छग, बैठक में हुई अहम चर्चा
आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौट गए हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने 2 सेशन की बैठक बुलाई गई थी जिसमें जिलेवार समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई एवं सभी विभागों के बारे में भी सिलसिलेवार समीक्षा की गई। साथ ही दूसरे सेशन में संचार मंत्री, वित्त मंत्री और पंचायत मंत्री बैठक में मौजूद थे।
सीएम भुपेश ने बताया कि आदिवासियों के जमीन वापसी, फारेस्ट राइट एक्ट के दावे, 4 हजार प्रतिमानक बोरा, ऋणमाफी, समर्थन मूल्य और कुपोषण के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बैठक में बताया है कि आदिवासियों के मामले में कमेटी बनाई गईं है। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जनसंख्या के अनुपात में सरकारी नौकरियां सीमित हैं।पिछड़ी जातियों के शिक्षा स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी।