छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पुनिया ,छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री टीएस सिंह देव की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात खत्म हो गई है।
छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने बताया कि सोनिया गांधी से शिष्टाचार मुलाकात हुई है एवं छत्तीसगढ़ को लेकर विस्तृत जानकारी सोनिया गांधी को दी गई। उन्होंने बताया कि नई टीम का गठन जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई साथ ही साथ 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा भी की गई है।
प्रदेश में आरक्षण में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी और मोहन भागवत को आड़े हाथों लिया। ओबीसी समुदाय के 14 फीसदी को बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिए जाने के विपक्ष के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल बोले कि अटल बिहारी वाजपेई ने जब 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाया तब ये सब लोग चुप थे, जब इन्होंने फिर से बढ़ाया तब भी मोहन भागवत चुप थे। पहले इन्हे अपने प्रधान मंत्री और मंत्रियों को सलाह देना चाहिए फिर बोलना चाहिए।