बिहार की राजधानी पटना भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में है। बारिश रुक जाने के बाद भी वहां जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। पटना के कई क्षेत्रों में जलजमाव से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम ने अपना हाथ बढ़ाया है छत्तीसगढ़ से बिहार के पटना के लिए संप मशीनें भेजी गई है।
बता दें कि बिहार सरकार ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार से मदद मांग कर संप मशीनों की मांग की थी। सीएम भूपेश सरकार ने बिहार की मदद करते हुए पांच संपूर्ण मशीनें भेजिए इन मशीनों से पटना के जलजमाव से जूझ रहे इलाकों में पानी को बाहर निकाला जा रहा है।