छत्तीसगढ़

सीएम बघेल ने महिला कांग्रेस के ट्वीट का दिया जवाब, दुष्कर्म पीड़िता के कोई भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा

पेंड्रा में मूक बधिर लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। बता दें की महिला कांग्रेस ने इस मामले पर ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहा था कि महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में कोई सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए।हम भूपेश बघेल सरकार से अनुरोध करते हैं कि जघन्य अपराध में गंभीरता से देखने और जीवित व्यक्ति को न्याय प्रदान करने के लिए संज्ञान में लें।

उन्होंने कहा है कि इस मामले में पीड़िता को न्याय मिलेगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने लिखा है कि ” मैं स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहा हूँ। निश्चिंत रहें कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता को न्याय मिलेगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। महिला कांग्रेस की इस सजगता की मैं सरहाना करता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button