छत्तीसगढ़
कंडेल नहर सत्याग्रह के जनक बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर ऐसे पहुंचे सीएम बघेल, खाया चना – मुर्रा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के गौरव ग्राम कण्डेल में कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के पैतृक घर पर उनके तथा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने बाबू छोटे लाल के प्रपौत्र यतीश श्रीवास्तव से भेंटकर उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने चना मुर्रा का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रेमसाय सिंह, विधायक मोहन मंडावी उपस्थित रहे।