छत्तीसगढ़
रायपुर में सफाईकर्मियों ने आश्वासन के बाद टाला प्रदर्शन
रायपुर में होने वाली सफाई कर्मियों की हड़ताल टल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक निगम प्रशासन के आश्वासन के बाद निगम कर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दी है। निगम प्रशासन ने सफाई कर्माचारियों को आज वेतन की पहली किस्त देने का आश्वासन दिया है साथ ही अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर बाकी राशि भुगतान करने का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज थे और आज रायपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन करने वाले थे। कर्मचारियों की मांग थी कि पिछले तीन महीने से उनको वेतन नहीं मिला है। 9 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर उन्होंने प्रर्दशन की घोषणा की थी।