छत्तीसगढ़

गोविंदा के आयोजन में बलवा, दो पक्षों में खुनी संघर्ष

करबला रोड रविदास नगर चौक पर रविवार की रात मटकी फोडऩे के लिए पुलिस बुलाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और तोडफ़ोडं की गई। एक पक्ष से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इस वारदात के बाद पीडि़त पक्ष के लोग देर रात तक थाने में कार्रवाई की मांग कर डंटे रहे।

बता दें कि दो दिन के कृष्ण जन्माष्टमी के बाद रविवार को करबला रोड के युवाओं ने मटकी फोडऩे का आयोजन किया था । यहां अक्सर विवाद होने के कारण महिलाओं ने पुलिस को सूचित किया जिससे पुलिस की मौजूदगी में मटका फोड़वाया गया।

पुलिस के जाने के बाद डीजे की धुन में थिरक रहे दूसरे पक्ष के युुवाओं ने फिर से चौक पर मटका टांग दिया और हुड़दंग करते हुए डीजे की धुन पर नाचने लगे। इसी बीच इनमें से कुछ युवा तलवार, लाठी, रॉड लेकर आए और आसपास में खड़ी बाइक और कार में तोडफ़ोड करने लगे। मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर कुछ लोगो की धरपकड़ की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button