छत्तीसगढ़

चित्रकोट उपचुनाव – थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

छत्तीसगढ़ चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा। मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैं।

उपचुनाव में 5 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। उपचुनाव के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 16 मतदान केंद्र सुकमा के छिंदगढ़ में हैं। 800 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। 5 संवेदनशील बूथों को शिफ्ट किया गया है। 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 16 मतदान केंद्र सुकमा जिले में भी हैं।

गौरतलब है कि इस सीट पर बीजेपी से लच्छुराम लच्छूराम कश्यप और कांग्रेस के राजमन बेंजाम के बीच कड़ा मुकाबला है। चित्रकोट से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज चुने गए थे।

बता दें कि दीपक बैज के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई। बता दें कि इस सीट पर कुल 1 लाख 67 हजार 722 मतदाता हैं। इनमें से पुरूष वोटर्स की संख्या 79 हजार 218 है तो वहीं 88 हजार 503 महिला मतदाताओं की संख्या है। 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button