छत्तीसगढ़
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन, निकाली रैली और ली अनिवार्य मतदान की शपथ
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान के लिए ग्रामीण न केवल स्वयं संकल्प ले रहे हैं, बल्कि विभिन्न आयोजनों के माध्यम से दूसरे ग्रामीणों को भी प्रेरित कर रहे हैं, जिससे शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
सोमवार को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के तहत तोकापाल तहसील के करंजी, रायकोट, मटकोट और दरभा तहसील के बड़े कड़मा, लोहण्डीगुड़ा तहसील के नेगानार और इरिकपाल, बड़े धाराउर, छापरभानपुरी व जनपद पंचायत कार्यालय लोहण्डीगुड़ा में ग्रामीणों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया और अनिवार्य मतदान की शपथ ली।