छत्तीसगढ़
Chitrakot By Election updates – अमित जोगी का बड़ा आरोप, पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष मे डलवाने का आरोप
चित्रकोट उपचुनाव को लेकर अमित जोगी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष मे डलवाने का आरोप लगाया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा-
गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर@INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी@ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है?