छत्तीसगढ़

Chitrakot by election Live updates – चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में शुरू हुवा मतदान

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान के लिए 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा, इसके लिए डेढ़ हजार अफसर-कर्मचारियों और करीब सात हजार सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है।

बूथ खुलने का इंतजार करते लोग

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में एक लाख 67 हजार 911 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 79 हजार 284 पुरुष मतदाता और 88 हजार 626 महिला मतदाता के साथ ही एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल है। उपचुनाव के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैंए जिनमें से 16 मतदान केंद्र सुकमा के छिंदगढ़ में हैं। 800 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। 5 संवेदनशील बूथों को शिफ्ट किया गया है। 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 16 मतदान केंद्र सुकमा जिले में भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button