छत्तीसगढ़

Chitrakot by election live updates – कांग्रेस – भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट, अब तक इतने प्रतिशत मतदान

चित्रकूट उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम सपत्निक वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद राजमन बेंजाम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है हर विधानसभा क्षेत्र में 50 कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों में जोशो खरोश भरा है। उन्होंने बास्तानार ब्लॉक के इरपा गांव में वोट डाला।

वहीं भाजपा प्रत्याशी लछुराम कश्यप ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला। उन्होंने लोहंडीगुडा ब्लॉक के कोड़ेबेड़ा गांव में मतदान किया। चित्रकोट उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 18.30 % मतदान हो चुका है।

बता दें कि चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 916 मतदान कर्मी मतदान करा रहे हैं इनमें 213 मतदान केंद्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केंद्र सुकमा में है।

निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 58 संवेदनशील मतदान केंद्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात हैं, संवेदनशील मतदान केंद्र चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 229 मतदान केंद्रों में 70 अति संवेदनशील 93 संवेदनशील 28 राजनीतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button