चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव में इतने लोगों ने भरा नामांकन, स्क्रूटनी एक अक्टूबर को
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन आज 30 सितम्बर को नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
पूर्व में बोमड़ा मण्डावी ने 27 सितम्बर को नामांकन पत्र जमा किया था। आज इन्होंने पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया। इन्हें मिलाकर चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन तक नामनिर्देशन पत्र जमा करने वालों की संख्या नौ हो गई है।
नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज लखेश्वर कवासी, अम्बेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया, बोमड़ा मण्डावी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), अभय कुमार कच्छ, निर्दलीय, रितिका कर्मा, निर्दलीय, हिड़मो राम मण्डावी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, लच्छूराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी, राजमन बेंजाम इंडियन नेशनल कांग्रेस, धरमूराम कश्यप निर्दलीय और खिलेश तेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेँ नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्कूटनी) मंगलवार एक अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक-24 में होगी। अभ्यर्थी गुरूवार 3 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक अपना नामनिर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे।