छत्तीसगढ़

चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशी तय, ऐसा होगा यहां का समीकरण

दंतेवाड़ा के बाद अब 21 अक्टूबर को होने वाले चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। बस्तर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजमन बेंजाम को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है वहीं भाजपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लच्छूराम कश्यप को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है जिसकी घोषणा शाम तक कर दी जाएगी।

दंतेवाड़ा उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब भाजपा कांग्रेस ने चित्रकोट चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। कांग्रेस ने दिल्ली से बस्तर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन बेंजाम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। राजमन दंतेवाड़ा चुनाव में भी काफी सक्रिय रहे थे तथा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के काफी करीबी माने जाते हैं।

इधर भाजपा चुनाव समिति की बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक लच्चूराम कश्यप का चयन कर लिया गया है तथा माना जा रहा है कि इसकी घोषणा शाम तक पार्टी कर देगी। बता दें कि दंतेवाड़ा में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह ने दावा किया है कि दंतेवाड़ा में हुई गलतियों को सुधारकर चित्रकोट सीट कांग्रेस से भाजपा छीन लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button