छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश संग “बच्चा-बच्चा गांधी” थीम पर रायपुर के बच्चों ने निकाली पदयात्रा
देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई जा रही है। रायपुर में गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार सुबह “बच्चा-बच्चा गांधी” की थीम पर पुर के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक पदयात्रा निकाली गई।
इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे शामिल हुए। इस पद यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य सभा सांसद पी एल पुनिया, विधायक मोहन मरकाम, कुलदीप जुनेजा सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।