छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी अब दिल्ली के राजपथ पर बनेगी आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरुवा बारी अब दिल्ली के राजपथ पर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी। प्रदेश के कलाकारों की टोली दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन इस थीम पर आकर्षक प्रस्तुति देने दिल्ली जाएगी। बता दें कि यह टीम पांच दिनों तक दिल्ली में रहकर प्रदेश की ग्रामीण संस्कृति को अपने भावपूर्ण प्रस्तुति के जरिए देश दुनिया तक पहुंचाने का काम करेगी।

छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा घुरुवा बारी की महत्वता को देश की राजधानी तक पहुंचाने संस्कति विभाग की 20 सदस्यीय लोक कलाकारों की टोली दिल्ली भेज रहा है। इन कलाकारों को 2 अक्टूबर से लेकर 5 दिनों तक दिल्ली में इस थीम पर प्रस्तुति देने का अवसर दिया गया है।

कलाकारों के ठहरने से लेकर आने जाने तक का खर्च विभाग वहन करेगा। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजपथ पर प्रदेश के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जलसंरक्षण, जैविक खैती,पशुपालन को बढ़ावा देने का संदेश देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button