पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है जगह जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर के ईस्कोंन मंदिर में भी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है सुबह 3 बजे से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की गई है। प्रदेशभर के मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा है कि सभी प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। हम सब धूम-धाम से भगवान कृष्ण के प्रकटोत्सव को मनाएं। उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।
वहीं पीएम मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है –
जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा – भगवान श्री कृष्ण ने ‘निष्काम कर्म’ अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं — राष्ट्रपति कोविन्द