छत्तीसगढ़
जशपुर के बाद मैनपाट और बस्तर में भी होगी अब चाय की खेती – मंत्री अमरजीत भगत
मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि जशपुर जिले में चाय के बागान सफल होने के बाद अब इसकी खेती मैनपाट और बस्तर में भी किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि जशपुर, मैनपाट और बस्तर के कई जिलों का वातावरण चाय की खेती के लिए अनुकूल है। इसके लिए वन विभाग को नोडल एजेंसी बनाकर चाय के बागान विकसित किए जाएंगे जिससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। बता दें कि जशपुर के कई क्षेत्रों में चाय के बागान विकसित हो चुके हैं।