छत्तीसगढ़
अब सुपेबेड़ा में कच्ची शराब का आतंक, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद ओडिशा की कच्ची शराब बेचते सपडाये
सुपेबेड़ा में एक तो लोग बीमारी से ऐसे ही परेशान हैं ऊपर से लगातार ओडिशा से कच्ची शराब की सप्लाई ने रहवासियों का जीना मुहाल कर रखा है।
बता दें कि यहां ओड़िसा से लाये कच्चे शराब को बेचते दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। आरोपियों से शराब के 90 पैकेट समेत बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है।
पूरे मामले में देवभोग पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, गौरतलब है कि बीते तीन दिन के अंदर यह दूसरी कार्यवाही है। सनद रहे कि इससे पहले 2 अक्टूबर को सुपेबेड़ा पहूँचे मंत्री टीएस सिंहदेव ने शराब को किडनी बीमारीं का कारण बताते हुवे सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।