छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ – पेड़ पर लटका मिला युवक का कंकाल, इलाके में मची दहशत

बलरामपुर – जिले के कुसमी थाना इलाके में एक युवक का कंकाल पेड़ में लटका हुआ मिला है। मामले की जानकारी तब हुई जब गांव के कुछ लोग छिन्दपाठ जंगल में कटहल तोड़ने गये। तब उन्होंने वहां एक पेड़ पर नर कंकाल को लटका हुआ देखा।
ग्रामीणों ने देखकर इस बात की सूचना गांव के कोटवार वर्मा कुमार को दिया। बताया जा रहा है युवक चार महीने पहले काम की तलाश में घर से निकला था। दिया। युवक की पहचान उसके कपड़ो से बिरेश कुमार पैकरा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक 4 महीने पहले झारखंड कमाने खाने काम करने जा रहा हूं, कहकर घर से निकला था। युवक की पहचान उसके कपड़ो से बिरेश कुमार पैकरा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।