छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन होगा बंद- मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान
एक्सप्रेस-वे भ्रष्टाचार मामले में जाँच कमेटी की रिपोर्ट आने के पहले ही सरकार ने एजेंसी को बंद करने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विभाग से लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. पूर्व की भाजपा सरकार ने संबंधित एजेंसी से प्रदेशभर में करोड़ों के निर्माण काम करवाए थे. हाल ही में एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी इसी विभाग से किया गया था।
बता दें कि एक्सप्रेस वे के लिए गठित जांच कमेटियों की रिपोर्ट आने के पहले ही सरकार इसकी निर्माणकर्ता एजेंसी को बंद करने की तैयारी कर चुकी है. सरकार द्वारा रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन को बंद करने की तैयारी है।